उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गदर 2 की सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा काशी में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग, नाना पाटेकर मुख्य किरदार - निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म

गदर 2 की सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा इन दिनों काशी में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य किरदार की भूमिका में हैं. पेश है अनिल शर्मा से खास बातचीत.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 7:22 AM IST

फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दी यह जानकारी.

वाराणसी: ग़दर एक प्रेम कथा, गदर 2 और न जानें कितनी हिट फिल्मों को बनाने वाले अनिल शर्मा इन दिनों वाराणसी में हैं. अपनी नई फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वह बीते लगभग चार-पांच दिनों से बनारस में ही डेरा डाले हुए हैं. फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य किरदार में हैं, जबकि अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में बनारसी छोरे की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस दौरान अनिल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने फिल्म जर्नी को लेकर कई अहम जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने वाराणसी से यह भी अनाउंस किया की गदर 3 भी बहुत जल्द फिर से दर्शकों के बीच आएगी जिस पर काम जल्द शुरू किया जाएगा.

अनिल शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि वाराणसी में जिस फिल्म की हम शूटिंग कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम जर्नी है. यह फिल्म घर से तीर्थ यात्रा तक की जर्नी की कहानी है. यह एक लब्ज में कहीं जाने वाली फिल्म की पूरी स्टोरी है. यह बहुत ही इमोशनल और बहुत ही हिलेरियस फिल्म बनने वाली है. उन्होंने कहा कि अगर मैं कहूं कि हंसी और चंद मुस्कान और चंद आंसू बस यही इस फिल्म की कहानी है. अनिल शर्मा ने यह दावा भी किया कि यह फिल्म मेरे करियर की और इस फिल्म के मुख्य किरदार नाना पाटेकर की करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म कहीं जा सकती है, जो निश्चित तौर पर बनने के बाद एकदम नई स्टोरी और नई कहानी के साथ हर किसी को पसंद आएगी.

अनिल शर्मा का कहना है कि हम बनारस में लगभग 35 दिनों तक शूटिंग करने वाले हैं, जिसमें बनारस के गंगा घाट बनारस की गलियां, काशी विश्वनाथ धाम, बनारस के सारनाथ, बनारस हाईवे और जगह-जगह हम अपना सेटअप लगा रहे हैं. जैसी जैसी जरूरत वैसे-वैसे शूटिंग आगे बढ़ रही है. अनिल शर्मा ने फिल्म पर बहुत ज्यादा खुलकर बात करने से तो मना किया लेकिन उन्होंने बस इतना कहा कि उनके बेटे इस फिल्म में बनारसी ठग की भूमिका में है यानी उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में है जो ठग की भूमिका में नजर आएंगे.

उन्होंने बताया कि यह बहुत ही इंटरेस्टिंग फिल्म है और बनारस के घाटों पर बहुत सारी शूटिंग की जा रही है. अनिल शर्मा का कहना है इतनी बड़ी हिट ग़दर 2 की सफलता के बाद मैं ऐसी संवेदनशील फिल्म बनाने जा रहा हूं. उन्होंने बताया कि यह अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है मेरे लिए और बहुत बड़ा सवाल है उन लोगों के लिए क्योंकि लोग सोच रहे थे की गदर के बाद में अनिल शर्मा बहुत बड़ी एक्शन फिल्म बनाएंगे. जिसमें तीन-चार हीरो होंगे, बहुत कुछ सोच रहे थे लोग, लेकिन, मेरे लिए यह कथा बहुत महत्वपूर्ण है. मेरे लिए कथा ही बहुत महत्वपूर्ण होती है. गदर में भी एक कथा थी और जर्नी में भी एक कथा है.

जब गदर बहुत हिट हुई तो नाना पाटेकर ने मुझे फोन किया. उन्होंने मुझसे पूछा अनिल अब तू जर्नी फिल्म शूट करेगा या नहीं क्योंकि गदर तो बहुत बड़ी हिट हो गई है. मैंने उनसे कहा कि मैं यह फिल्म बना कर लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं, मैं जरूर इस फिल्म पर काम करूंगा, क्योंकि यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है. 20-25 सालों के बाद ही ऐसी एक पारिवारिक फिल्म आती है. अनिल शर्मा ने बताया कि इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा नजर आने वाले हैं. नाना पाटेकर इसमें मुख्य किरदार में रहेंगे जबकि उनका बेटा उत्कर्ष इस फिल्म में एक ठग की भूमिका में नजर आएगा. अनिल शर्मा ने बताया कि यह फिल्म बहुत इमोशनल जर्नी होने वाली है. बहुत सारी बातें होगी इस फिल्म में.

वही, अनिल शर्मा ने साउथ की फिल्मों के लगातार बन रहे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक पर कहा कि साउथ की फिल्मों का रीमेक अब बंद हो गया, क्योंकि साउथ की अधिकांश फिल्में टीवी पर हिंदी में डब होकर चल रही है. लोग अब अपनी कहानी और अपनी चीज बना रहे हैं. वह प्रैक्टिकली बंद हो चुका है. वही अनिल शर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि बनारस बहुत बदल गया है, बहुत सुंदर शहर हो गया है. काशी विश्वनाथ का मंदिर और कॉरिडोर एक्स्ट्राऑर्डिनरी हो गया है. हम लोग कॉरिडोर पर शूटिंग करने वाले हैं. गंगा घाटों पर भी शूटिंग चल रही है. हां यहां भीड़ बहुत बढ़ गई है. बनारस से लोगों का बहुत लगाव है. इसलिए लोग आएंगे ही आएंगे, लेकिन वह गलियां वह मकान जो गलियों में हुआ करते थे जो पुराने वाले उनको तो चौड़ा नहीं किया जा सकता. अनिल शर्मा ने गदर और ग़दर 2 के हिट होने के बाद कहा कि ग़दर 3 की शूटिंग कब होगी हम जल्द बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details