वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अधिवक्ता राजेश कुशवाहा ने काशी को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया है. वह अब तक शहरभर में दस हजार पौधे रोप चुके हैं. यहीं नहीं कचहरी परिसर में उन्होंने काफी संख्या में पौधे रोपे हैं. इन पौधों के नाम शहीदों पर रखे गए हैं. उनका यह प्रयास हर कोई सराह रहा है.
वाराणसी के अधिवक्ता राजेश कुशवाहा प्रकृति प्रेमी है. वह 2003 से पौधे लगाने की मुहिम पर जुटे हैं. सबसे पहले राजेश ने पुलिस लाइन ग्राउंड में पौधा लगाने शुरू किए. उसके बाद 2009 में प्रैक्टिस करने के दौरान उन्होंने वाराणसी कचहरी के परिसर में स्वछता का बीड़ा उठाया और परिसर को हरा-भरा करने की मुहिम शुरू की. देखते ही देखते राजेश ने पूरे परिसर में लगभग 500 से ज्यादा पेड़ लगा दिए हैं.राजेश शहरभर में अब तक 10 हजार से ज़्यादा पौधे लगा चुके हैं.
इस मुहिम के धरातल पर सार्थक होने पर राजेश ने बताया कि इस मुहिम के साथ उन्होंने एक नई पहल की भी शुरुआत की थी कि हर जन्मदिन पर एक अधिवक्ता पांच पौधे लगाएगा और अब यह मुहिम इतनी ज्यादा प्रचलित हो गई है कि अधिवक्ता अपने साथ-साथ अपने बच्चों के जन्मदिन पर कचहरी लेकर आते हैं और उनसे पौधरोपण करवाते हैं. कचहरी में चल रही इस मुहिम की बाबत वहां मौजूद लोग भी अब इन पौधों से जुड़ चुके हैं. वह खुद सुबह व शाम पौधों को पानी देते हैं. लोगों का कहना है कि यह पौधे उनके बच्चों की तरह हैं.
निश्चित तौर पर पर्यावरण को लेकर एक ओर जहां चिंता व्यक्त की जा रही है, तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में काशी के राजेश की यह पहल बेहद सार्थक है जो कचहरी की ना सिर्फ सुंदरता बढ़ा रही है बल्कि परिसर में हरियाली बढ़ाने के साथ लोगों में पर्यावरण के प्रति जुड़ने की भावना को भी जागृत कर रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप