उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः भगवान को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मंदिरों में AC और कूलर लगा रहे श्रद्धालु

आज जहां पूरा देश भीषण गर्मी झेल रहा है. ऐसे में वाराणसी का तापमान कुछ दिनों से 45-46 डिग्री तक  पहुंच चुका है, तो वही भक्त अपने आराध्य को इस गर्मी से बचाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं.

मंदिरों में AC और कूलर की व्यवस्था

By

Published : Jun 7, 2019, 3:53 PM IST

वाराणसीः धर्म की नगरी काशी को मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहां के हर गली में मंदिर का अपना ही महत्व है. हर मंदिर अपनी ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है. ऐसे में जहां पूरा देश भीषण गर्मी को झेल रहा है, तो वहीं बनारस के लोग अपने आराध्य को गर्मी से बचाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं.

मंदिरों में AC और कूलर की व्यवस्था.

गर्मी से परेशान भगवानः

  • कहते हैं भगवान भाव के भूखे नही होते हैं, लेकिन काशी में भगवान को गर्मी-ठंडी न लगे, इसके लिए उचित व्यवस्था मंदिर में किया गया हैं.
  • इस प्रचंड गर्मी में भगवान को गर्मी से बचाने के लिए कई मंदिरों में एसी और कूलर की व्यवस्था की गई हैं.
  • दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में पंखे की व्यवस्था के साथ भगवान के गर्भ गृह में AC भी लगा दिया गया है.
  • दुर्ग विनायक गणेश का मंदिर भक्तों से भरा रहता था, लेकिन अब यहां गर्मी की वजह से श्रद्धालु भी कम दर्शन करने आ रहे हैं.
  • जब ठंडी पड़ती है तो इस मंदिर में भगवान को स्वेटर, कंबल के साथ हीटर की व्यवस्था की जाती है.


भक्तों की श्रद्धा है कि जैसे उन्हें ठंडी और गर्मी का एहसास होता है, ठीक उसी प्रकार भगवान को भी होता होगा, इसलिए भक्तों ने अपने भाव से गर्भ गृह में AC लगवा दिया है.

-सतीश उपाध्याय, पुजारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details