वाराणसीः धर्म की नगरी काशी को मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहां के हर गली में मंदिर का अपना ही महत्व है. हर मंदिर अपनी ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है. ऐसे में जहां पूरा देश भीषण गर्मी को झेल रहा है, तो वहीं बनारस के लोग अपने आराध्य को गर्मी से बचाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं.
गर्मी से परेशान भगवानः
- कहते हैं भगवान भाव के भूखे नही होते हैं, लेकिन काशी में भगवान को गर्मी-ठंडी न लगे, इसके लिए उचित व्यवस्था मंदिर में किया गया हैं.
- इस प्रचंड गर्मी में भगवान को गर्मी से बचाने के लिए कई मंदिरों में एसी और कूलर की व्यवस्था की गई हैं.
- दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में पंखे की व्यवस्था के साथ भगवान के गर्भ गृह में AC भी लगा दिया गया है.
- दुर्ग विनायक गणेश का मंदिर भक्तों से भरा रहता था, लेकिन अब यहां गर्मी की वजह से श्रद्धालु भी कम दर्शन करने आ रहे हैं.
- जब ठंडी पड़ती है तो इस मंदिर में भगवान को स्वेटर, कंबल के साथ हीटर की व्यवस्था की जाती है.