चन्दौली : होली पर अवैध तरीके से पटाखा बेचने वालों के खिलाफ चकिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके चलते पुलिस ने एक जनरल स्टोर से 538 किलो पटाखे बरामद किए हैं. वहीं आरोपी दुकानदार मौके से भागने में कामयाब रहा. छापेमारी के दौरान बरामद सभी पटाखों को पुलिस ने जब्त कर लिया और दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई.
चन्दौली के जनरल स्टोर से अवैध पटाखे बरामद होली पर्व आते ही पटाखों का कारोबार भी काफी जोर पकड़ लेता है. पटाखों की बिक्री से होने वाली मोटी कमाई के चक्कर में कई लोग अवैध तरीके से इसका भंडारण करने लगते हैं. जो कई बार बड़े हादसे का सबब बन जाता है.
चकिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी को सूचना मिली कि बबुरी थानाक्षेत्र स्थित एक जनरल स्टोर में काफी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी बबुरी थाने की फोर्स को लेकर जनरल स्टोर पर पंहुंचे और छापेमारी कर 538 किलो पटाखा बरामद किया.
क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान मालिक सरफराज वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने बरामद पटाखों को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश में जुट गई है.