उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ में सम्पन्न हुआ 41वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल के हाथों छात्रों को मिले मेडल - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 41वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत दी.

41वें दीक्षांत समारोह का आयोजन.

By

Published : Nov 13, 2019, 8:57 AM IST

वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 41वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ सर्टिफिकेट वितरित किया. इस दीक्षांत समारोह में 2019-20 के सत्र में कुल 55 मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया है और साथ ही 125 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी दी गई.

41वें दीक्षांत समारोह का आयोजन.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 41वें दीक्षांत समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों में अपनी प्रतिभा से छात्राएं उभरकर ऊपर आई हैं, वह इस देश की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है.

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ' योजना की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से बेटियों को लेकर किए गए कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है, यह उसी का नतीजा है कि छात्राएं अब हर क्षेत्र में ऊपर उठकर आ रही हैं.

काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में 2 छात्रों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. साथ ही छात्र-छात्राओं को राज्यपाल की तरफ से पारिवारिक जीवन के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई.

छात्राओं ने लहराया परचम
छात्राओं का कहना था कि राज्यपाल से मिलकर और बातचीत करके उनको एक नई प्रेरणा मिली है, जिसे वह आगे लेकर प्रदेश का और देश का नाम ऊंचा करेंगी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हुए दीक्षांत समारोह में परास्नातक स्नातक और पीएचडी होल्डर 2019-20 सत्र के छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ते हुए परचम लहराया है. जहां छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 36 के लगभग रहा. वहीं 61% छात्राओं ने दीक्षांत समारोह में अपने डिग्री हासिल की.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: विद्यापीठ का 41वां दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल आनंदीबेन करेंगी अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details