उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : 261 नए संंक्रमितों की पुष्टि, आकंड़ा पहुंचा 1346

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना के 261 नए मामले सामने आए हैं. वहीं तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1346 पहुंच गया है.

By

Published : Aug 17, 2020, 5:44 AM IST

etv bharat
261 नए संंक्रमितों की पुष्टि.

वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में एक दिन में कोरोना के 261 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. वहीं इलाज के दौरान तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 103 हो गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को बीएचयू से मिली जांच रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 261 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में कुल 1214 हॉटस्पॉट क्षेत्र बन चुके हैं, जिनमें से 887 ग्रीन जोन के तहत आ गए हैं. रविवार को 11 नए रेड जोन बनाए गए हैं. साथ ही 19 रेड जोन को ग्रीन जोन में बदल दिया गया है.

वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर 6 ग्रीन जोन को दोबारा रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है. मौजदूा समय में जिले में कुल 327 रेड जोन हैं. संक्रमण की चपेट में आने से जिले में अब तक कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1346 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details