उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11वीं वाहिनी NDRF ने ऐसे मनाया लोहड़ी का त्योहार - एनडीआरएफ ने मनाया लोहड़ी

यूपी के वाराणसी में 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ के अधिकारियों ने जवानों के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया.

11वीं NDRF ने मनाया लोहड़ी का त्योहार.
11वीं NDRF ने मनाया लोहड़ी का त्योहार.

By

Published : Jan 14, 2021, 4:43 AM IST

वाराणसी:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के अधिकारियों एवं जवानों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ वाहिनी मुख्यालय में लोहड़ी का पर्व मनाया. एनडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती रही है.

11वीं NDRF ने मनाया लोहड़ी का त्योहार.
प्रेम और उल्लास का पर्व है लोहड़ी
'लोहड़ी' का पर्व सर्द मौसम में खुशियां लेकर आता है. यह पर्व पौष के अंतिम दिन यानि माघ संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. 'लोहड़ी' का अर्थ ल (लकड़ी) + ओह (गोहा = सूखे उपले) + ड़ी (रेवड़ी) = 'लोहड़ी' होता है. ये फसलों का त्योहार कहा जाता है, क्योंकि इस दिन पहली फसल कटकर तैयार होती है, जिसके लिए उत्सव मनाया जाता है.

'लोहड़ी' प्रेम और उल्लास का भी पर्व है. इसे एक दूसरे के साथ खुशियां बांटकर और मनोरम बनाया जाता है. इस मौक पर एनडीआरएफ के जवानों और उनके परिवारों को डीआईजी आलोक कुमार सिंह ने लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी. उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही देश के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को सुदृढ़ बनाये रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि ये सब त्योहार और पर्व ही हमें एक दूसरे से जोड़े रखते हैं, जो इंसान को और संजीदा बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details