वाराणसी:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के अधिकारियों एवं जवानों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ वाहिनी मुख्यालय में लोहड़ी का पर्व मनाया. एनडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती रही है.
'लोहड़ी' प्रेम और उल्लास का भी पर्व है. इसे एक दूसरे के साथ खुशियां बांटकर और मनोरम बनाया जाता है. इस मौक पर एनडीआरएफ के जवानों और उनके परिवारों को डीआईजी आलोक कुमार सिंह ने लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी. उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही देश के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को सुदृढ़ बनाये रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि ये सब त्योहार और पर्व ही हमें एक दूसरे से जोड़े रखते हैं, जो इंसान को और संजीदा बनाते हैं.