उन्नाव: हसनगंज कोतवाली (Hasanganj Kotwali Unnao) क्षेत्र में स्थित शंकरपुर गांव निवासी एक युवक ने अपनी प्रेमिका को असलहे की बट से पीटा. इसके बाद युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची हसनगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकरपुर गांव निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह (26 वर्षीय) का गांव की एक लड़की आरती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आपसी विवाद के चलते मंगलवार को शिवेंद्र ने अपनी प्रेमिका को अवैध असलहे की बट से पीट दिया. मारपीट की जानकारी जब आरती के परिजनों को हुई तो उन्होंने हसनगंज कोतवाली पहुंचकर शिकायत की. आरती के परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस शिवेंद्र प्रताप सिंह के घर पहुंची, तो उससे पहले ही शिवेंद्र ने अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.