उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मिला युवक का शव
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक युवक का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिली लाश
मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का है, जहां युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने उसके शव के पास से एक साइकिल बरामद की है. पुलिस ने साइकिल पड़ी होने की वजह से लॉकडाउन की स्थिति में शहर से अपने घर लौटने के दौरान किसी वजह से मौत होने की आशंका जता रही है, जबकि शरीर पर किसी तरह के चोट आदि के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं. अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.