उन्नाव:जिले में सीएम योगी के हमशक्ल भगवाधारी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक नेविधानसभा चुनाव मेंसपा के लिए प्रचार भी किया था. उस दौरान सपा मुखियाअखिलेश यादव ने मजाक-मजाक में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सपा में शामिल हो गए हैं.
उन्नाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - सुरेश कुमार योद्धा की मौत
उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश कुमार योद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
वहीं मीडिया से बात करते हुए हसनगंज एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चौपाई गांव के रहने वाले सुरेश पुत्र सुभाष की जिला अस्पताल उन्नाव में मौत हो गई. सूचना पर थाना सोहरामऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सुरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मृत्यु होना पाया गया है. उन्होंने बताया मारपीट से मृत्यु होने की सूचना गलत है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के हमशक्ल ने कहा- 'मैं बब्बर शेर, आदित्यनाथ शरणार्थी'
यह भी पढ़ें: लखनऊ जनसभा में दिखे सीएम योगी के हमशक्ल, बोले- उन्हें अपना गुरू मानता हूं