उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने टीईटी परीक्षा को लेकर कही ये बड़ी बात - नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़

टीईटी के पेपर लीक होने के मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि आप खुद ही देख लिए हैं कि पेपर लीक मामले में जो भी दो अधिकारी व कर्मचारी दोषी थे. सरकार ने तुरंत उनकी गिरफ्तारी करवाई है.

विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल
विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल

By

Published : Dec 7, 2021, 10:40 AM IST

उन्नाव: देवकी नंदन ठाकुर महाराज के कथा के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्नाव पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (Vidhan Sabha Deputy Speaker Nitin Agarwal)ने कार्यक्रम के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बनारस में होने वाली कैबिनेट मीटिंग को लेकर कहा कि ये एक इतिहास हो रहा है. बाबा विश्वनाथ जी की धरती पर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है और ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है.

विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसके कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया है और इतना भव्य और इतना सुंदर भगवान शंकर जी का कॉरिडोर बना है, उसी पवन धरती पर यूपी कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है. ये एक इतिहास भी यूपी की राजनीति के लिए है, और एक संदेश भी है कि हमारी सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. सभी वर्गों का सम्मान कर रही है.

विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल

इसे भी पढ़ें -पैगम्बर-ए-इस्लाम के कॉर्टून बनाना और उसको प्रकाशित करना अपमानजनक: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

वहीं, टीईटी के पेपर लीक (UPTET 2021 Exam)होने के मामले में भी विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि आप खुद ही देख लिए हैं कि पेपर लीक हुआ था जो दो अधिकारी, कर्मचारी, जो भी दोषी थे. सरकार ने तुरंत उनकी गिरफ्तारी करवाई है. मेरे ख्याल से ये पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने इतनी सख्त कार्रवाई की है. सरकार संवेदनशील है. नवजवानों के करियर के मामले में, उनका भविष्य बने.

सरकार संकल्पित है और जिन लोगों ने लाखों नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, सरकार ने सख्ती से उनपर एक्शन लिया है और आज मैं देख रहा हूं, जितने लोग भी इन्वॉल्व थे, सभी लोग जेल जा चुके हैं. निश्चित तौर पर सरकार जब भी अगली डेट की घोषणा करेगी, बच्चों के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होगा. सरकार जो जिस काबिल है उसे उस जगह समायोजित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details