उन्नाव: चार दिन पहले यूपीएसआईडीसी की ट्रांसगंगा सिटी में पुलिस की लाठियों के शिकार हुए पीड़ित किसानों से शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की. किसानों ने पुलिस की बर्बरता की दास्तां बताई तो शिवपाल ने किसानों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इस दौरान शिवपाल ने जिला प्रशासन की कार्रवाई को निशाने पर लेने के साथ ही प्रदेश सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.
अंग्रेजी हुकूमत से कहीं ज्यादा किसानों के साथ हो रहा अन्यायः शिवपाल यादव - किसानों से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस की लाठियों का शिकार हुए किसानों से मुलाकात करने प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे. वहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा को सुना.
किसानों की आपबीती सुनते शिवपाल यादव
ऐसा तो अंग्रेजी हुकूमत में भी नहीं हुआ
शिवपाल यादव ने जिला प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि खड़ी फसल को भी कुचला, गोली भी चली, लाठियां भी पड़ी और अब निर्दोष किसानों को घर में घुसकर पकड़ा जा रहा है. ऐसा तो अंग्रेजी हुकूमत में भी नहीं हुआ. इस अत्याचार को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसानों के हक के लिए हमें लड़ना पड़ेगा और हम लड़ेंगे. किसानों को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन से लेकर जेल भरो आंदोलन की जरूरत पड़ेगी तो वह भी करेंगे.