उन्नाव:अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार भोर में एक तेज रफ्तार डंपर आगे चल रहे दूसरे डंपर में जा टकराया. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों डंफरों में आग लग गई. आग लगने से पीछे वाले डंपर में सवार 2 लोगों की आग में ही जलने की बात सामने आ रही है. वहीं, एक शव डंपर के बाहर भी पड़ा पाया गया है. इससे इस दुर्घटना में 3 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.
दो डंपरों के आपस में टकराने से लगी आग, 3 लोगों के मरने की आशंका - उन्नाव में दो डंपर टकराए
07:59 December 03
एक तेज रफ्तार डंपर के दूसरे डंपर में पीछे से भिड़ने से आग लग गई. आग लगने से डंपर में मौजूद दो लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है. एक अन्य का शव डंपर के बाहर हाइवे पर पड़ा है.
बता दें कि शनिवार भोर में अजगैन कोतवाली क्षेत्र से गुजरे लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर कानपुर से लखनऊ की ओर गिट्टी लाद कर जा रहे दो डंपरों में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई. वहीं, इस आग में पीछे वाले डंपर में सवार दो लोगों के जलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, तेज रफ्तार से पीछे से आ रही एक पिकअप के ड्राइवर ने यह नजारा देखकर खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे पिकअप डिवाइडर को पार कर गई और पिकअप ड्राइवर की भी इस हादसे में जान चली गई.
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत
इस हादसे के बाद कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं, सूचना पर पहुंची अजगैन कोतवाली पुलिस ने डंपर की आग को काबू कर शवों को निकालने में जुट गई. अजगैन कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही गाड़ियों को हाईवे से हटाकर यातायात चालू कराने का भी प्रयास किया गया.