उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ खुलासा, भारी संख्या में असलहा बरामद - up news

उन्नाव पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचा कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले को गिरफ्तार किया.

By

Published : Apr 13, 2019, 2:36 PM IST

उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र के चंदन खेड़ा गांव के जंगल में संचालित शस्त्र फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने एक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचा कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

उन्नाव पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद किए.


एसपी माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. शस्त्र फैक्ट्री के साथ अवैध शराब के कारोबार पर भी अभियान चलाया जा रहा है. असोहा प्रभारी संतोष कुमार सिंह और स्वाट सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम चंदन खेड़ा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी.

चेकिंग के दौरान चंदन खेड़ा के जंगल में अवैध शस्त्र संचालित होने की सूचना मिली. टीम ने बबलू के बाग में छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री के संचालक फूलचंद जोधा को मौके से दबोच लिया, जबकि दो अन्य आरोपी सुरेश पासी, रमेश पासी निवासी ग्राम सिमरी थाना असोहा भाग निकले. वहीं मौके से पुलिस ने 33 बने पांच अधबने तमंचे 55 कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.


वहीं उन्नाव एसपी ने बताया कि पहले भी फूलचंद असलहा बनाने के मामले में जेल जा चुका है. चुनाव में खपत के लिए वह तमंचे की खेप तैयार कर रहा था. फिलहाल उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को 20000 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details