उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव : फायर ब्रिगेड ने दी आग से बचने की ट्रेनिंग - शिव दरस प्रसाद

जिले में गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड ने सुरक्षा की दृष्टिगत से उन्नाव में स्थित फैक्ट्री और नर्सिंग होम संचालकों के लिए शुक्रवार एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया.

फायर ब्रिगेड उन्नाव ने आग बुझाने के लिए लगाई क्लास

By

Published : Apr 20, 2019, 12:35 AM IST

उन्नाव: जिले में आग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड ने एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोनज में फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मी और अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को फायर संबंधित बातें बताई गई. जिल में आग से अब तक लाखों रुपये की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी है. इन्हीं सब घटनाओं को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया.

फायर ब्रिगेड उन्नाव ने आग बुझाने के लिए लगाई क्लास


जिले में अप्रैल महीने में करीब दस आग की घटनाएं हुई हैं. यह आग प्रमुखतया गेहूं के खेतों में लगी थीं. फायर ब्रिगेड के अधिकारी शिव दरस प्रसाद ने अपनी टीम के साथ उन्नाव में स्थित फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों और नर्सिंग होम में काम करने वाले लोगों को आग से बचने के उपायों के बारे में सुझाव दिया. वहीं इन सुझावों की एक कक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर आग से बचने के उपाय के बारे में जानकारी ली.

पुलिस महानिदेशक फायर ब्रिगेड के निर्देशानुसार आग से बचने के उपायों के बारे में फैक्ट्री और अस्पतालों में काम करने वाले लोगों को आग से बचने के उपायों के बारे में बताया गया. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान ट्रेनिंग में आए हुए लोगों को एक प्रतियोगिता में भी शामिल किया गया, जिसमें होज पाइप को फैलाकर और समेट कर दिखाया गया.

-शिव दरस प्रसाद, एसएसओ उन्नाव फायर ब्रिगेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details