उन्नाव: जिले में आग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड ने एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोनज में फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मी और अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को फायर संबंधित बातें बताई गई. जिल में आग से अब तक लाखों रुपये की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी है. इन्हीं सब घटनाओं को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया.
जिले में अप्रैल महीने में करीब दस आग की घटनाएं हुई हैं. यह आग प्रमुखतया गेहूं के खेतों में लगी थीं. फायर ब्रिगेड के अधिकारी शिव दरस प्रसाद ने अपनी टीम के साथ उन्नाव में स्थित फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों और नर्सिंग होम में काम करने वाले लोगों को आग से बचने के उपायों के बारे में सुझाव दिया. वहीं इन सुझावों की एक कक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर आग से बचने के उपाय के बारे में जानकारी ली.