उन्नाव: कोरोना के कारण देश के किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी. किसानों की फसल खेत में खड़ी है और उसे काटने के लिए न तो मजदूर मिल रहे हैं न ही मशीन उपलब्ध हो पा रही है. किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्नाव डीएम द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. जिससे जिले के किसानों ने राहत की सांस ली है.
डीएम रवीन्द्र कुमार के आदेश पर किसानों के फसल की कटाई, मडाई के साथ-साथ अनाज और फल-सब्जी को मण्डी में ले जाकर सही दाम पर बिक्री करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. दरअसल, बीते दिनों डीएम द्वारा क्वारेंटाइन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक सिरौसी के ग्राम भतावा के किसानों ने शिकायत की थी कि उनके खेतों में टमाटर, लौकी, खीरा आदी खराब हो रहे हैं. लाॅकडाउन के कारण वह सब्जी बाजार व मंडी तक नहीं ले जा पा रहे हैं. जिससे उनकी आमदनी भी ठप हो गई है.