उन्नावःकोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के विकास भवन जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में डीएम ने लॉकडाउन के दौरान आम जन मानस को आवश्यक सुविधाएं, खाद्यान्न वितरण व भोजन मिलता रहे इसके निर्देश दिए.
उन्नावः खाद्यान्न वितरण के रख रखाव पर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कोरोना वायरस को लेकर डीएम के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
भोजन के वितरण की सूची तैयार करने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त तहसील प्रशासन के अन्तर्गत चलाए जा रहे कम्य्यूनिटी किचन के द्वारा पात्र लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे, जिसके लिए भोजन के वितरण की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें शासनादेश के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए.
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त कोटेदार सभी से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए. साथ ही उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अवश्य कराए जाने के निर्देश दिए. डीएम ने वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कहा कि कही कोई कमी या गडबड़ी पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की पूरी जिम्मेदारी होगी.