उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई दिनों से खराब उन्नाव जिला अस्पताल का डिजिटल एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान - अस्पताल का डिजिटल एक्स रे मशीन खराब

उन्नाव जिला अस्पताल ( का डिजिटल एक्स रे मशीन खराब (Unnao district hospital digital X ray) होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जांच के लिए मरीज प्राइवेट लैब का चक्कर लगाते हैं.

Etv Bharat
उन्नाव जिला अस्पताल का डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब

By

Published : Sep 30, 2022, 6:42 PM IST

उन्नाव:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे है और वहां की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कराने के निर्देश दे रहे हैं. लेकिन उन्नाव का जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का शिकार हुआ पड़ा है. यहां पर संचालित डिजिटल एक्स-रे मशीन पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है, जिससे यहां एक्स-रे कराने आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां मरीजों को प्राइवेट लैब से एक्स-रे कराना पड़ रहा है और उन्हें ज्यादा भुगतान भी करना पड़ रहा है.


जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने आए एक तीमारदार ने बताया कि वह कई दिनों से यहां चक्कर लगा रहा है. लेकिन, उसके मरीज का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है. यहां ताला लगा हुआ है. जब इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से केबल में फाल्ट आ गई है. नया केबल आ गया है, जल्द ही डिजिटल एक्स-रे मशीन सुचारु रूप से चालू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:उन्नाव जिला जेल में कैदियों ने बनाए ईको फ्रेंडली दीपक, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details