उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत एक घायल - अनियंत्रित ट्रक

उन्नाव जिले के आसीवन थाना में शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाइक
बाइक

By

Published : Nov 20, 2020, 10:59 PM IST

उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दो युवकों को पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चकलवंशी मियागंज मार्ग पर जाम लगा दिया.

रसूलाबाद बाजार में हुआ हादसा
करिया गांव निवासी प्रमोद सिंह पुत्र भगवती सिंह गांव के ही महेंद्र पुत्र शुगर के साथ शुक्रवार की शाम को रसूलाबाद बाजार गए थे. बस स्टैंड के पास बाइक सड़क किनारे खड़ी कर वह किसी से बात करने लगे. तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी.

बाइक चाल की मौत
बाइक चालक प्रमोद सिंह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और टायर के नीचे आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर हीमौत हो गई. पास ही खड़ा साथी महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन पहुंच गया. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details