उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Unnao में बेकाबू डीसीएम ने बाइक सवार भाई और बहन को कुचला

Unnao में बेकाबू डीसीएम ने बाइक सवार भाई और बहन को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 11:07 AM IST

उन्नावः जिले के दही थाना क्षेत्र में स्थित कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे (Kanpur Lucknow National Highway) पर एक अनियंत्रित डीसीएम ने स्टेयरिंग फेल हो जाने पर बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया.


बता दें कि उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में स्थित कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर पॉलिटेक्निक के पास एक तेज रफ्तार नियंत्रित डीसीएम जो लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा था उसकी स्टेयरिंग फेल हो गई. इससे कानपुर से लखनऊ की तरफ एक बाइक पर सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों भाई-बहन डीसीएम की चपेट में आ गए. इससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तक उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा तब तक उन दोनों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

वहीं, सीओ सिटी उन्नाव आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाई-बहन जो अचलगंज थाना क्षेत्र के सुपासी गांव के रहने वाले थे किसी काम से जा रहे थे. एक अनियंत्रित डीसीएम जिसकी स्टेरिंग फेल हो गई थी उसने बाइक सवार भाई-बहन सनी प्रजापति व ज्योति प्रजापति को टक्कर मार दी. दोनों की मौत हो गई. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. परिजनों को सूचना दे दी है.


ये भी पढ़ेंः Accident In Unnao: तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, सात लोग घायल

ये भी पढ़ेंः गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय शिक्षक और छात्र सई नदी में डूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details