उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीसीएम और बाइक की भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, एक गंभीर - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

उन्नाव में एक डीसीएम और बाइक की भिड़त हो गई. इसमें बाइक चालक गंभीर घायल हो गया और दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई.

etv bharat
डीसीएम और बाइक की भिड़ंत

By

Published : Jun 17, 2022, 8:58 PM IST

उन्नाव:मौरावां थाना क्षेत्र में डीसीएम और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. इसमें दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीएचसी मौरावां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

शुक्रवार को शिवसरन शर्मा (27) निवासी मदाखेड़ा थाना बछरावां, रायबरेली बाइक से अपनी मां शिवप्यारी (45) और अपनी बुआ विशुनकली (60) के साथ अकोहरी से वापस अपने घर जा रहा था. अकोहरी लिंक मार्ग से मौरावां बछरावां मार्ग पर हिलौली की ओर से आ रहे एक डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक को गम्भीर चोटें आईं और दोनों महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-उर्दू टीचर ने धारदार हथियार से किया मां-बेटी पर हमला, मां की मौत, बेटी की हालत नाजुक

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायल युवक को सीएचसी मौरावां लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौरावां बछरावां मार्ग पर जाम लगा दिया. सीओ पंकज सिंह, पुरवा कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने आक्रोषित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. डीसीएम को पुलिस ने जब्त कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details