उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 घायल - उन्नाव समाचार

यूपी के उन्नाव में सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा.

By

Published : Sep 21, 2019, 8:10 AM IST

उन्नाव:शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पिकअप को तेज रफ्तार पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद पिकअप एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिरी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभउली गांव के पास की है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा.

हादसा उस वक्त हुआ, जब प्लाई का सामान लादकर लखनऊ से आगरा की ओर एक पिकअप जा रही थी, तभी यह पिकअप लखनऊ से लगभग 70 किलोमीटर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में पहुंची ही थी कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप एक्सप्रेसवे के नीचे खंती में जा गिरी. इससे पिकअप में सवार ड्राइवर व सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस हादसे में ट्रक का खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details