उन्नाव: तेज रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला है. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार गाय से टकराकर सड़क पर गिर गये. जिन्हें पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने रौंद दिया. मरने वालों में एक महिला और पुरुष शामिल हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना बीघापुर थानाक्षेत्र की है.
उन्नाव: गाय से टकरायी बाइक, तीन लोगों की मौत - उन्नाव में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गाय से टकरा गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार तेज रफ्तार में था. बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के बीच में जा गिरी. पीछे से आ रहे लोडर ने तीनों को रौंद दिया.
सड़क हादसे में तीन की मौत
क्या है पूरा मामला-
- तीन मोटरसाइकिल सवार गाय से टकराकर सड़क पर जा गिरे.
- पीछे से आ रहे लोडर ने सभी को रौंद दिया.
- दुर्घटना के बाद एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई.
- महिला और पुरुष के साथ एक बच्ची भी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- घटना के बाद चालक लोडर लेकर मौके से फरार हो गया.