उन्नाव: लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने और भयमुक्त समाज बनाने के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहने वाली पुलिस को अक्सर विभागीय परेशानियों को लेकर जूझना पड़ता है. इसके निस्तारण के लिए उन्हें पुलिस मुख्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं. पुलिसकर्मियों की इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. पुलिस अधीक्षक ने व्हाट्सऐप नम्बर जारी किया है. इस पर कोई भी पुलिसकर्मी अपने कार्य क्षेत्र से ही अपनी समस्या से अवगत करा सकता है और पुलिस ऑफिस के कर्मचारी उसका निस्तारण कर उसे अवगत कराएंगे.
पुलिसिंग में लगातार सुधार करने में जुटे पुलिस कप्तान विक्रान्तवीर ने पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देखते हुए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. दरअसल पुलिसकर्मियों को अक्सर अपने विभागीय कार्यों और सर्विस से जुड़ी कई समस्यायों को लेकर कई बार पुलिस ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं. मुख्यालय से दूर दराज के थानों में कार्यरत पुलिसकर्मी का सारा दिन मुख्यालय आने जाने में खराब हो जाता था.