उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: व्हाट्सऐप के जरिए दूर होंगी पुलिसकर्मियों की परेशानियां, पुलिस कप्तान ने की पहल - उन्नाव

यूपी के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है. इस पर कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या बता सकता है. समस्या निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारी समस्या का निस्तारण कर सिपाही को सूचित करेंगे.

etv bharat
पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जारी किया गया व्हाट्सऐप नंबर.

By

Published : Feb 13, 2020, 8:20 AM IST

उन्नाव: लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने और भयमुक्त समाज बनाने के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहने वाली पुलिस को अक्सर विभागीय परेशानियों को लेकर जूझना पड़ता है. इसके निस्तारण के लिए उन्हें पुलिस मुख्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं. पुलिसकर्मियों की इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. पुलिस अधीक्षक ने व्हाट्सऐप नम्बर जारी किया है. इस पर कोई भी पुलिसकर्मी अपने कार्य क्षेत्र से ही अपनी समस्या से अवगत करा सकता है और पुलिस ऑफिस के कर्मचारी उसका निस्तारण कर उसे अवगत कराएंगे.

पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जारी किया गया व्हाट्सऐप नंबर.

पुलिसिंग में लगातार सुधार करने में जुटे पुलिस कप्तान विक्रान्तवीर ने पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देखते हुए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. दरअसल पुलिसकर्मियों को अक्सर अपने विभागीय कार्यों और सर्विस से जुड़ी कई समस्यायों को लेकर कई बार पुलिस ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं. मुख्यालय से दूर दराज के थानों में कार्यरत पुलिसकर्मी का सारा दिन मुख्यालय आने जाने में खराब हो जाता था.

इससे पुलिसिंग में असर पड़ता था. इसी को लेकर पुलिस कप्तान ने एक व्हाट्सऐप नम्बर की शुरुआत की है. इस पर कोई भी पुलिसकर्मी अपने थाना क्षेत्र से ही अपनी समस्या को व्हाट्सऐप नम्बर पर भेज सकता है और पुलिस मुख्यालय में तैनात किए गए जिम्मेदार अधिकारी पुलिसकर्मी की समस्या का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण करेंगे. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की माने तो इससे पुलिसकर्मियों का मुख्यालय आने जाने में समय भी खराब नहीं होगा और उतना समय क्षेत्र में रहकर वह पुलिसिंग पर ध्यान देंगे.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: बोर्ड परीक्षा से पूर्व अफसरों को डीएम ने चेताया, नियमों का सख्ती से हो पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details