उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जिला अस्पताल में सफलतापूर्ण किया गया कान का ऑपरेशन

यूपी के उन्नाव का जिला अस्पताल नाक, कान, गला संबंधित रोगियों के लिए संजीवनी बना हुआ है. अस्पताल में 16 वर्षीय रोशनी के कान का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. इसमें उसके कान की सड़ रही हड्डी को काटकर निकाला गया.

सफलतापूर्वक किया गया कान का ऑपरेशन.

By

Published : Aug 27, 2019, 3:07 PM IST

उन्नाव: कई सालों से कान की सड़ रही हड्डी का दर्द सहन कर रही किशोरी का परिजनों ने कई जगह इलाज कराया, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली. करीब सात से आठ वर्ष बाद मंगलवार को उन्नाव के जिला अस्पताल में रोशनी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया.

सफलतापूर्वक किया गया कान का ऑपरेशन.

सफलतापूर्ण सम्पन्न हुआ कान का ऑपरेशन-
यूं तो ज्यादातक सरकारी अस्पताल अव्यवस्था का शिकार रहते हैं. उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय में तैनात सीएमएस मेवालाल ने जब से अस्पताल का चार्ज लिया है, तब से उन्होंने नाक, कान, गला संबंधित रोगियों को संजीवनी दे दी है. जो मरीज कानपुर, लखनऊ के चक्कर काट चुके हैं और उनको फायदा नहीं मिला है, वह उन्नाव के जिला अस्पताल आते हैं. यहां तैनात सीएमएस मेवालाल उनका सरकारी सुविधाओं में ही इलाज कर रोग से छुटकारा दिलाते हैं.

पढ़ें:- सीतापुर: महिलाओं को मिला वन स्टॉप सेंटर, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

बीघापुर कस्बा निवासी रोशनी (16 वर्षीय) के दाहिने कान की हड्डी सड़ गई थी. कान में उसे हमेशा दर्द होता था. पिता ने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस बीच उसके सुनने की क्षमता भी कम होती चली गई. करीब एक सप्ताह पहले रोशनी को लेकर उसके पिता जिला अस्पताल पहुंचे. यहां सीएमएस मेवालाल ने उसके कान की जांच की और ऑपरेशन के जरिए हड्डी निकालने का सुझाव दिया.

यह ऑपरेशन बहुत ही कठिन था, लेकिन किसी तरीके से इस ऑपरेशन को सफल किया गया. उसकी सड़ी हुई हड्डी को काटकर हटा दिया गया है. उनकी ऑपरेशन टीम में डॉ. धीर सिंह, डॉ. राजीव और नर्स परवीना शामिल थीं.
-डॉ. मेवालाल, सीएमएस, जिला चिकित्सालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details