उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया किनारा, बोले..

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शिक्षक एमएलसी व स्नातक एमएलसी के चुनाव को लेकर उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर बचते हुए आचार संहिता की बात कहकर जवाब नहीं दिया.

etv bharat
नरेश उत्तम पटेल प्रदेश

By

Published : Jan 24, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 9:37 AM IST

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

उन्नावः कानपुर में हो रहे शिक्षक एमएलसी व स्नातक एमएलसी के चुनाव को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उन्नाव पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, नरेश उत्तम पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर बचते हुए आचार संहिता की बात कहकर जवाब नहीं दिया. उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर मांग की है और कहा है कि समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना की मांग लगातार कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जातिगत जनगणना नहीं करा रही है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि 'उन्नाव जिले में कानपुर-उन्नाव शिक्षक एमएलसी और स्नातक एमएलसी का चुनाव हो रहा है, तो चुनाव की तैयारी की बैठक के लिए हम यहां आए थे. अपने नेताओं कार्यकर्ताओं से भेंट की और तैयारी की समीक्षा की है. साथ ही यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से भी अपने संवाद किया है. उनसे सब से अनुरोध किया है कि जो चुनाव में 5 दिन का समय है इस समय में जाकर के सभी मतदाताओं से अपील करके अखिलेश यादव की और मुलायम सिंह यादव के लिए शिक्षकों के बीच में, शिक्षित बेरोजगारों के, स्नातकों के बीच में किए गए कार्यों को बताएं और भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए झूठे वादे कितने निभाए जा रहे हैं, उनके बारे में भी तुलनात्मक अध्ययन करें और मतदाताओं से अपील करें, प्रार्थना करें की समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कमलेश यादव और प्रियंका को अपना आशीर्वाद दें अपना मतदान करें'.

वहीं, जब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'विधान परिषद शिक्षक और स्नातक का चुनाव का समय है. इस चुनाव के समय आचार संहिता लगी हुई है. हम आचार संहिता का पालन करते हुए सामाजिक समरसता की बात करते हुए भाईचारे को मजबूत करते हुए बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए और शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए यह चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में सब से अपील करते हैं कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद दें. आचार संहिता लगी हुई है हम आपसे इतना करना चाहते हैं कि विधान परिषद के चुनाव चल रहे हैं. विधान परिषद के चुनाव में आप भी हमारा सहयोग करिए, तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा'.

उन्होंने कहा कि 'हम आपसे भी कहेंगे और आप यहां आचार संहिता वाले क्षेत्र में है कि आप लोग भी विशेष ध्यान दीजिए और भारत की राजनीति को अच्छे रास्ते पर लाइए. इस देश में बेरोजगारी व लगातार महंगाई बढ़ रही है लोगों की समस्याएं हैं. किसान परेशान हैं उनको उनकी फसलों का मूल्य नहीं मिल रहा है, आवारा पशुओं से किसानों की जाने जा रही हैं, हम आप सब से अनुरोध करते हैं कि समाज को सही दिशा पर लाकर के हम रोजगार के सृजन के काम करें और अच्छा वातावरण की मांग करते हैं'.

वहीं, जब प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से जातिगत जनगणना को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि 'समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना की मांग करती है. जाति जनगणना होनी चाहिए, तभी सही से हमारे देश के अंदर सबको सही अनुपात में उनको सुविधाएं मिल पाएंगी. लोग जाति गणना की बात करते हैं कि भारत सरकार जाति जनगणना का कई बार वादा कर चुकी है कि हम जाति जनगणना कराएंगे, लेकिन 1 अप्रैल 2022 को जो जाति गणना होनी थी भारतीय जनता पार्टी नहीं करा रही है. बीजेपी के बड़े-बड़े शीर्ष नेताओं ने कहा था जाति जनगणना करेंगे, लेकिन जाति गणना नहीं हो रही है. 1931 से जाति जनगणना नहीं हुई है यह बड़ा खेद का विषय है. समाजवादी पार्टी की मांग है कि जातिगत जनगणना कराई जाए, जिससे सबको बराबर का हक दिया जाए'.

वहीं उन्नाव में हुए दर्दनाक दुर्घटना पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 'उन्नाव में बहुत ही ह्रदय विदारक दर्दनाक दुर्घटना हुई है, जिसमें 6 लोग हादसे का शिकार हुए हैं. सरकार मजबूती से उनकी मदद करे और उनके परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराये'.

पढ़ेंः Ram Charit Manas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा ने किया किनारा, जानिए क्या कहा

Last Updated : Jan 24, 2023, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details