उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव एचपी गैस प्लांट में आग लगने से छह झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती - दही चौकी इंडस्ट्रियल इलाका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की वजह से फैक्टरी में काम कर रहे कई मजदूर झुलस गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं एक कर्मचारी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

उन्नाव जिला अस्पताल

By

Published : Sep 12, 2019, 5:42 PM IST

उन्नाव: जिले के दही चौकी इंडस्ट्रियल इलाके में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब हिन्दुतान पेट्रोलियम के गैस प्लांट में खड़े टैंकर में लीकेज होने से अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने फौरन प्लांट को खाली कराया. फिलहाल दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं इस आग में लगभग छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज.

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दही चौकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड में खड़े एक टैंकर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि गैस लेने आए टैंकर में गैस भरने के बाद नेजुल के लीक करने के कारण चिंगारी से आग लग गई. इस आग से वहां आस पास काम कर रहे लगभग छह लोग झुलस गए. वहीं फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. वहीं अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव HP गैस प्लांट हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे IG और SDRF की टीम

वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि आग लगने का मेन कारण गैस लीकेज रहा है. उसने बताया की एलपीजी में तेज रिसाव होने के कारण एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस हादसे में करी छह लोग आग से झुलस गए हैं. वहीं घायलों का इलाज कर रहे उन्नाव जिला अस्पताल के ईएमओ शोभित अग्निहोत्री ने बताया कि आग से झुलसे लोग यहां आए हुए थे. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज यहीं पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कर्मियों की स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details