उन्नावः शनिवार को जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित सबली खेड़ा गांव के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रहे हादसे, सड़क दुर्घटना में 3 घायल - रोडवेज बस ट्रक से टकराई
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ से आगरा की ओर जा रही रोडवेज बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक खाली ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 20 घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को रोडवेज बस लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी. बस लखनऊ से लगभग 50 किलोमीटर दूरी तय ही की थी कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक खाली ट्रक से टकरा गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. टक्कर से बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा.