उन्नाव:पूर्व सांसद अनु टंडन ने उन्नाव रेप पीड़िता का समर्थन किया है. अनु टंडन ने लोगों से आह्वान किया है कि वह सभी ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ खड़े होकर पीड़िता को न्याय दिलाएं, जिससे आने वाले समय में ऐसी शर्मनाक घटनाएं न हों. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आज प्रदेश में भी सरकार बीजेपी की है और केंद्र में भी, फिर भी यदि ऐसे अपराधों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है.
'झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी'
पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्नाव की धरती कलम और तलवार की धरती के नाम से जानी जाती थी, लेकिन कुछ दिनों से यह धरती बहुत ही गंदे शब्दों से जानी जा रही है, जिससे कहीं न कहीं सभी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है.
'मानवीय संवेदनाएं हुई तार-तार'
अनु टंडन ने कहा कि जिस कदर लड़की को आग के हवाले किया गया और लड़की डेढ़ किलोमीटर पैदल दौड़कर अपने आप को बचाने की गुहार लगाती रही, उससे माननीय संवेदनाएं तार-तार हो गईं.
उन्होंने बताया कि जिन आरोपियों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया था, उनमें एक को ही जेल भेजा गया था, बल्कि दूसरे को भाजपा के किसी बड़े नेता का संरक्षण होने के कारण जेल नहीं भेजा गया, जिससे यह घटना घट गई. सरकार को इस तरीके के जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
हैदराबाद एनकाउंटर पर उठाए सवाल
पूर्व कांग्रेस सांसद ने हैदराबाद में शुक्रवार सुबह हुए एनकाउंटर को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर तो जो एनकाउंटर हुआ है, वह सही हुआ है, लेकिन संवैधानिक तरीके से अगर देखा जाए तो यह गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए.