उन्नाव: बेरहम खाकी ने किशोरी को पीटा, हालत गंभीर
मामला उन्नाव जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र का है. आरोप है कि शुक्रवार देर शाम जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पश्चिमी चौकी पुलिस छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने एक घर में घुसकर घर के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बचाव करने पहुंची एक किशोरी को भी पुलिस ने बेरहमी से पीटा.
बेरहम खाकी ने किशोरी को पीटा
उन्नाव: मामला गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र का है. शुक्रवार की देर शाम जुआ खेलने की सूचना पर पश्चिमी चौकी पुलिस, राजीव नगर खंती में छापेमारी करने पहुंची. जहां बच्चे माचिस को पत्ता बनाकर खेल रहे थे. बच्चे पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस एक युवक के घर में घुसकर घर के सदस्यों से मारपीट करने लगी.