उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बेरहम खाकी ने किशोरी को पीटा, हालत गंभीर - unnao latest news

मामला उन्नाव जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र का है. आरोप है कि शुक्रवार देर शाम जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पश्चिमी चौकी पुलिस छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने एक घर में घुसकर घर के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बचाव करने पहुंची एक किशोरी को भी पुलिस ने बेरहमी से पीटा.

etv bharat
बेरहम खाकी ने किशोरी को पीटा

By

Published : Jan 4, 2020, 3:06 PM IST

उन्नाव: मामला गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र का है. शुक्रवार की देर शाम जुआ खेलने की सूचना पर पश्चिमी चौकी पुलिस, राजीव नगर खंती में छापेमारी करने पहुंची. जहां बच्चे माचिस को पत्ता बनाकर खेल रहे थे. बच्चे पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस एक युवक के घर में घुसकर घर के सदस्यों से मारपीट करने लगी.

बेरहम खाकी ने किशोरी को पीटा.
परिजनों का आरोप है कि इस दौरान अपने दादी, बाबा को पीटता देख किशोरी बचाने दौड़ी तो पुलिसकर्मियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. परिजनों ने घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.परिजनों का कहना है कि घर के बाहर भतीजा अभिषेक माचिस के पत्ते खेल रहा था. इसी दौरान पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने घर पहुंच मिश्री लाल और उनकी पत्नी रामा देवी की जमकर पिटाई कर दी और अभिषेक को हाजिर करने की बात कही. अपने बाबा और दादी को पीटता देख किशोरी बचाने दौड़ी थी, तभी पुलिस वालों ने किशोरी की भी जमकर पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details