उन्नाव:दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में स्मॉग के कहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्ती बरतते हुए सरकार से सवाल जवाब किया है, लेकिन स्मॉग से जूझ रहे उन्नाव में जिला प्रशासन को ना तो सुप्रीम कोर्ट का डर और ना ही लोगों की सेहत से कोई सरोकार. शायद यही वजह है कि गंगा तट पर दीपदान कर प्रदूषण मुक्त का नारा देने वाले जिला प्रशासन ने आतिशबाजी कर हवा में खूब जहर घोला .
गंगा तट पर दीपदान कार्यक्रम
उन्नाव के गंगा घाट पर गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित होने को लेकर जिला प्रशासन ने विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर गंगा तट पर सवा लाख दीपों का श्रृंगार भी किया गया. यही नहीं गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम में शिरकत करने यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी पहुंचे. महेंद्र सिंह ने लोगों को प्रदूषण मुक्त अभियान की शपथ भी दिलाई.