उन्नाव: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित लालपुर गांव में देर रात एक महिला की अज्ञात युवक ने हत्या कर दी. युवक ने घर में घुसकर महिला पर डंडे से हमला किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक घटनास्थल से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वारदात में एक अन्य युवती घायल हुई है.
देर रात वारदात को दिया अंजाम
परिजनों की मानें तो बीती रात 10 बजे से 11 बजे के बीच में एक अज्ञात युवक ने घर में घुसकर महिला पर डंडों से हमला कर दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात के दौरान महिला की एक बेटी भी घर में मौजूद थी. अभी तक वारदात करने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
घायल अवस्था में महिला को परिजनों ने हसनगंज सीएचसी में भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. महिला की इलाज के दौरान वहां मौत हो गई. इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
किसी से नहीं थी दुश्मनी
मरने वाली महिला के देवर ने बताया कि वह घर से बाहर गया हुआ था. वारदात की जानकारी मिलने पर वह घर पहुंच गया. वहां उसने देखा कि युवती जख्मी हालत में जमीन पर पड़ी हुई है. मरने वाली महिला के देवर ने बताया कि उनकी किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी. हमला करने वाला युवक मेन दरवाजे से घर के अंदर नहीं आया है. वह किसी अन्य रास्ते से घर में दाखिल हुआ है.
तीन टीमें कर रहीं जांच
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव में दो महिलाओं के साथ मारपीट की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेज दिया. घटना में घायल रामदुलारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले की खोजबीन के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं.