उन्नाव: जिले के बुधवार को बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित कुतुबुद्दीन गढ़ेवा गांव के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं युवक को आइसोलेशन वार्ड से लखनऊ इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. युवक के सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर, स्वास्थ्य विभाग उनको आइसोलेट कराने में जुट गया है. गांव को सील करने की प्रक्रिया उन्नाव प्रशासन ने शुरू करा दी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.
जिले में बुधवरा को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर में संचालित आइसोलेशन वार्ड से लखनऊ इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि यह युवक 7 मई को मुंबई से चला था और 10 मई को अपने गांव पहुंचा था. जिसके बाद इसे बुखार की शिकायत होने पर युवक को आइसोलेट करते हुए 11 मई को इसका सैंपल भेजा गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाशी शुरू कर दी. उन्नाव प्रशासन ने गांव को सील करना शुरू कर दिया है.