उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, संख्या बढ़कर 6 हुई - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी के उन्नाव में बुधवार को बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित गांव के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक को आइसोलेशन वार्ड से लखनऊ इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. युवक 10 मई को मुंबई से अपने गांव पहुंचा था. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संख्या 6 हो गई है.

उन्नाव में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला.
उन्नाव में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला.

By

Published : May 14, 2020, 7:00 AM IST

उन्नाव: जिले के बुधवार को बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित कुतुबुद्दीन गढ़ेवा गांव के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं युवक को आइसोलेशन वार्ड से लखनऊ इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. युवक के सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर, स्वास्थ्य विभाग उनको आइसोलेट कराने में जुट गया है. गांव को सील करने की प्रक्रिया उन्नाव प्रशासन ने शुरू करा दी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.

उन्नाव में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला.

जिले में बुधवरा को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर में संचालित आइसोलेशन वार्ड से लखनऊ इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि यह युवक 7 मई को मुंबई से चला था और 10 मई को अपने गांव पहुंचा था. जिसके बाद इसे बुखार की शिकायत होने पर युवक को आइसोलेट करते हुए 11 मई को इसका सैंपल भेजा गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाशी शुरू कर दी. उन्नाव प्रशासन ने गांव को सील करना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में आइसोलेट युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि युवक उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित कुतुबुद्दीन गढ़ेवा गांव का रहने वाला है, जो 10 मई को अपने घर आया था. इसको अस्वस्थ होने की सूचना पर क्वारंटाइन किया गया था और 11 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था. इसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details