उन्नाव:वैसे तो जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन बावजूद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और बीमारी को लेकर तैयारियों में किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहता.
डॉक्टर्स से बात करते डीएम उन्नाव के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज सरस्वती मेडिकल कॉलेज में इलाज की तैयारियों को परखने के लिए पहुंचे तो वहां लापरवाही देख डीएम का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को फटकार लगाते हुए सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
कोरोनावायरस से यदि जिले में पीड़ित मरीज मिलने लगे तो उनके इलाज के लिए कितनी तैयारी है इसको देखने के लिए डीएम रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार सरस्वती मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पहले तो शौचालयों की व्यवस्था सही नहीं मिलने पर स्टाफ को डांट लगाई. इसके बाद यहां पर 24 घंटे में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए.
साथ ही इस काम में लगे सभी मेडिकल स्टाफ के लिए रहने और क्वारंटाइन करने के लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने पर एक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर पहने का निर्देश दिया जो तैयारियों की पूरी रिपोर्ट डीएम को देता रहेगा.
गौरतलब है कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज को उन्नाव प्रशासन ने कोरोनावायरस संक्रमित मरीज के इलाज के लिए संरक्षित किया है.
यहां पर 20 आइसोलेशन वार्ड के साथ 65 क्वारंटाइन वार्ड और बने हैं. जिसमें 15 में मरीज और 50 में चिकित्सक रहेंगे मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक ने अधिकारियों को बताया कि यहां पर आइसोलेशन वार्ड तैयार है और क्वारंंटाइन बनाए जा रहे हैं साथ ही चिकित्सकों के लिए प्राइवेसी और क्वारंटीन रहने की पूरी व्यवस्था सही तरीके से करने के निर्देश दिए गये हैं.