उन्नाव: जिले में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मिश्र खेड़ा निवासी अखिलेश रोजाना बांगरमऊ नगर दूध बेचने आता था. इसी क्रम में मंगलवार को भी वह नगर में दूध बेचने आया हुआ था. घर लौटते समय उन्नाव रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
उन्नाव में ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत - Bike rider died in unnao
उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
उन्नाव में सड़क हादसा
अखिलेश मंगलवार नगर में दूध बेचने के लिए आया हुआ था. घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया मृतक के पिता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.