उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आदित्य और उद्धव ठाकरे के यूपी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव - आदित्य ठाकरे का यूपी दौरा

महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर उन्नाव के दौरे पर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने नूपुर शर्मा को लेकर तंज कसा.

महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर.
महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर.

By

Published : Jun 13, 2022, 5:02 PM IST

उन्नावः शिवसेना पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर इन दिनों यूपी दौरे पर हैं, इसी क्रम में सोमवार को जिले में पहुंचे. शिवसेना के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अमोल गंजन कीर्तिकर ने नूपुर शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारा धर्म हिन्दू है और हम सभी धर्मों का आदर करने वाले लोग हैं.

महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर.

अमोल गंजन कीर्तिकर ने कहा कि आदित्य और उद्धव ठाकरे से रामलला का दर्शन करने 10 जून को आना चाहते थे. लेकिन मुंबई में राज्यसभा इलेक्शन की वोटिंग थी इसलिए वह आ नहीं पाए. उन्होंने कहा कि अब 15 तारीख को दोनों लोग अयोध्या आएंगे. इसी तैयारी करने के लिए वह यूपी आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्नाव बहुत सालों बाद आए हैं. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे का बर्थडे है, तो मुंबई महाराष्ट्र में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. इस बार वह लखनऊ में भी जरूरतमंदों की मदद करेंगे.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में मुख्य सचिव ने जनचौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्या

शिवसेना प्रदेश महासचिव ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने पहले ही बोला है कि हर धर्म का आदर करने वाले हैं. हिंदू धर्म हमारा धर्म है, हम हर धर्म का आदर करने वाले लोग हैं. बाला साहब ने हमें सिखाया है, भारत में किसी भी धर्म का हो किसी भी भाषा का हो सभी हमारा है. हर धर्म के युवाओं को रोजगार चाहिए, इन सब बातों से बाहर निकल कर देश के और युवाओं के प्रदेश के डेवलपमेंट के लिए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि बाला साहब जब थे तभी से शिवसेना के साथ काम करने वाले लोग थे. 90 के दशक में शिवसेना का एक एमएलए भी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details