उन्नाव: अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित चमरौली के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे को हत्या बताकर ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. उसके बाद वहां से चलकर चमरौली के पास कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर लकड़ी डालकर जाम कर दिया, जिससे राजमार्ग पर राहगीरों को लगभग आधे घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा.
क्या है पूरी घटना
- अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली गांव के पास हाईवे पर समुद्रगुप्त निवासी जगदीशपुर बाटी-चोखा की दुकान लगाता था.
- बुधवार को वह अपनी दुकान में गांव के ही शिवशंकर के साथ मौजूद था तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई.
- जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
- चिकित्सकों ने समुद्रगुप्त को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- घटना के बाद कार चालक वहां से भाग निकले, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया था.