उन्नाव में बिजली विभाग की लापरवाही से कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है. वहीं आज फिर बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई.
उन्नाव: कचहरी परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी - electric department
उन्नाव जिला पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित कचहरी परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना होने से बचाया. यह आग बिजली के तार की स्पार्किंग के कारण लगी थी.
जिला पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित कचहरी परिसर में बिजली के तार की चिंगारी से एक भीषण आग में तब्दील हो गई. वहीं देखते ही देखते हैं आग पूरे कचहरी परिसर में फैलने लगी. आग को देख कर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया. यदि फायर ब्रिगेड देरी से पंहुचती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
बिजली की चिंगारी से आग लगी थी .फायर ब्रिगेड ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया है. जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई है.
शिव दरस प्रसाद एसएसओ उन्नाव