उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - वायरल वीडियो

उन्नाव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बारा सगवर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में दो पक्ष जमीन के विवाद को लेकर आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जमीन विवाद में मारपीट.
जमीन विवाद में मारपीट.

By

Published : May 19, 2021, 3:31 AM IST

उन्नावः जिले के बारा सगवर थाना क्षेत्र के पचीसा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में महिलाओं और पुरुषों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले महिलाएं आपसे में मारपीट करती हुई देखी जा सकती हैं. उसके बाद पुरुष भी आकर लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मारपीट का वायरल वीडियो.

जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट

जिले के पचीसा गांव में दो पक्षों की महिलाओं में जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इस कदर बढ़ी कि दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गईं. महिलाओं की लड़ाई होता देख दोनों पक्षों के पुरुष भी लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमलावर हो गए और ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटे आईं हैं.

इसे भी पढ़ें-श्मशान घाट पर पुलिस का पहरा, तैनात जवान करा रहे अंतिम संस्कार

वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बारा सगवर पुलिस सक्रिय हुई और दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में जुट गई. बीघापुर के सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार करके थाने लाया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details