उन्नावः जिले के बारा सगवर थाना क्षेत्र के पचीसा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में महिलाओं और पुरुषों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले महिलाएं आपसे में मारपीट करती हुई देखी जा सकती हैं. उसके बाद पुरुष भी आकर लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट
जिले के पचीसा गांव में दो पक्षों की महिलाओं में जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इस कदर बढ़ी कि दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गईं. महिलाओं की लड़ाई होता देख दोनों पक्षों के पुरुष भी लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमलावर हो गए और ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटे आईं हैं.