उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अभी तक क्लियर नहीं हुआ किसानों का चेक, अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर - उन्नाव में भूमि अधिग्रहण

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ट्रांस गंगा सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. सरकार की ओर से किसानों को भूमि का मुआवजा दिए जाने को लेकर तमाम दावे किए जाते रहे हैं, वहीं अब तक सैकड़ों किसानों के चेक तक क्लियर नहीं हो सके हैं. इसी को लेकर उन्नाव के किसान प्रदर्शन भी कर रहे थे.

उन्नाव

By

Published : Nov 23, 2019, 12:19 PM IST

उन्नाव:ट्रांस गंगा सिटी में जिस भूमि के अधिग्रहण के लिए 16 नवंबर को पुलिस ने लाठीचार्ज किया, दरअसल उस जमीन के पैसे अभी तक किसानों को नहीं मिले हैं. यूपीएसआईडीसी और प्राशसन की ओर से किसानों को मुआवजा दिए जाने के तमाम दावे खोखले नजर आ रहे हैं. मुआवजे के लिए जो चेक किसानों को दिए गए थे, वो आज तक क्लियर नहीं हो पाए. सैकड़ों किसान आज भी मुआवजा क्लियर कराने को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.

किसानों का चेक अभी तक नहीं हुआ क्लियर.

ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण के लिए यूपीएसआईडीसी और अधिकारियों की ओर से किसानों को दिए चेक अभी तक क्लियर नहीं हुआ. जिस जमीन के अधिग्रहण के लिए यूपीएसआईडीसी ने किसानों को चेक दिया था, उसमें से करीब सौ किसानों का चेक आज तक क्लीयर नहीं हुए हैं. इसी को लेकर किसान लगातार जमीन पर यूपीएसआईडीसी के कब्जे का विरोध भी कर रहे थे, लेकिन किसानों की आवाज को पुलिस की लाठियों से दबा दिया गया.

इसे भी पढ़ें-होमगार्ड वेतन घोटाला: मेरठ और अलीगढ़ के डिवीजन कमांडेंट को किया गया निलंबित

शंकरपुर गांव के रहने वाले ग्रामीण आज भी 2015 में दिए गए मुआवजे का चेक लेकर घूम रहे हैं, जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है. किसानों की मानें तो लगभग सौ से ज्यादा किसानों का चेक इसी तरह बाउंस हो गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. वहीं इसका विरोध करने पर उल्टा लाठियों से चुप करा दिया गया. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों को ही गलत ठहराने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details