उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र स्थित अर्चित खेड़ा गांव में एक कलंकी बेटे ने शराब के नशे में अपनी मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद दूसरे बेटे ने अपने भाई के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्नाव: शराब के नशे में बेटा बना हत्यारा, मां को उतारा मौत के घाट - unnao news
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र स्थित अर्चित खेड़ा गांव में एक रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.
बेटा बना हत्यारा.
जानें पूरा मामला-
- राजकिशोर उर्फ नन्हके मजदूरी कर वृद्ध मां शारदा के साथ रहता था.
- अचलगंज थाना क्षेत्र के अर्चितखेड़ा गांव का है मामला.
- शराब के नशे में अक्सर मां से विवाद होता रहा था.
- रविवार रात नशे में घर पहुंचने पर किसी बात को लेकर आरोपी की मां से हुई थी कहासुनी.
- नशे में धुत राजकिशोर अपनी को मां से मारपीट करने लगा.
- पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की तो दरवाजा बंद कर मां का गला दबाकर उतारा मौत के घाट.
- पड़ोसियों ने दूसरे बेटे पूरन को घटना की दी जानकारी.
- पबरन की शिकायत पर पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार.
Last Updated : Aug 12, 2019, 10:34 PM IST