उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग ने दोस्त को घर बुलाकर उतारा मौत के घाट - crime news

उन्नाव में दिव्यांग ने दोस्त को घर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया.

दिव्यांग ने दोस्त को घर बुलाकर उतारा मौत के घाट
दिव्यांग ने दोस्त को घर बुलाकर उतारा मौत के घाट

By

Published : May 7, 2022, 10:28 PM IST

उन्नावःसफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाले दिव्यांग युवक ने अपने दोस्त को पहले घर बुलाया उसके बाद शराब के नशे में धुत होकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मुरादपुर गांव के रहने वाले रमेश को गांव में ही रह रहे दिव्यांग सुघर ने घर बुलाया और दोनों ने मिलकर शराब पी. पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इस बीच दिव्यांग सुघर ने धारदार हथियार से रमेश की हत्या कर दी.

इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने हत्यारोपी दिव्यांग को पकड़कर जमकर धुना. मौके पर पहुंची ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीओ सफीपुर अंजनी कुमार राय ने बताया कि हत्या के आरोपी दिव्यांग सुघर को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details