उन्नाव:प्रशासन की सख्ती के बावजूद बदमाशों के हौसलें बुलंद होते जा रहे है. मामला बारासगवर थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव का है. यहां दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर मारपीट की. साथ ही घर के छप्परों में आग लगा दी. पीड़ित ने मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
उन्नाव: दबंगों ने युवक को पीटा, घर के छप्परों में लगाई आग - unnao latest news in hindi
यूपी के उन्नाव जिले में दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के बाद उस व्यक्ति के घर में आग लगा दी.
दबंगों ने घर में लगाई आग.
दबंगों के हौसले बुलंद
- मामलाबारासगवर थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव का है.
- चार दबंगों ने गांव निवासी नरेंद्र के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की.
- पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने घर के छप्परों में आग लगा दी.
- नरेंद्र ने बारासगवार पुलिस से मामले की शिकायत की है.
- तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 323, 506, 436 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उन्नाव पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, CAA के प्रति किया जागरूक