उन्नाव: जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के ओसिया गांव में करन सिंह (58) का अपने छोटे भाई जसकरन उर्फ गोला सिंह (50) से किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद नशे में धुत करन सिंह ने छोटे भाई की ईंट से मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शी भतीजे रोहित ने बताया कि उसके बड़े पापा जसकरन सिंह सोमवार को दोपहर में नशे में घर आये थे और गाली-गलौज कर रहे थे. इसपर सबसे बड़े करन सिंह ने उनको गाली देने से मना कर रहे थे. गाली देने से मना करने पर जसकरन ने अपने हाथ में तब्बल उठा लिया. जिसपर करन सिंह ने ईंट फेंककर मार दी, जिससे जसकरन की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी में घर के बरामदे में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या
गाली देने से मना करने पर नशे में धुत बड़े भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट - Brother killed brother in Osiya village
यूपी के उन्नाव में मामूली कहासुनी के बाद भाई ने ही अपने भाई की हत्या (Elder brother killed brother in Unnao) कर दी. पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 23, 2023, 8:53 PM IST
सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि सोमवार को समय करीब 12.45 बजे थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओसिया में करन सिंह ने अपने सगे छोटे भाई जसकरन उर्फ गोला सिंह की शराब के नशे में कहासुनी होने के बाद सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर चौरासी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही करन सिंह को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है. शांति व्यवस्था सम्बंधी कोई समस्या नहीं है.