उन्नाव: कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ नगर में रोजेदार को इफ्तार किट का वितरण किया. 29 मार्च से शशांक शेखर शुक्ला और उनकी टीम लगातार जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही है. अब तक वह 1500 से ज्यादा परिवारों को मदद पहुंचा चुके हैं.
उन्नाव में कांग्रेस नेता शशांक शेखर ने रोजेदारों को बांटा इफ्तार किट - उन्नाव में कांग्रेस नेता शशांक शेखर ने रोजेदारों को बांटा इफ्तार किट
उन्नाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने 100 से ज्यादा रोजेदारों को इफ्तार किट और जरूरतमंदों को राशन ,मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया.
शशांक शेखर अब तक वह 1500 परिवारों को मदद पहुंचा चुके हैं
शशांक शेखर शुक्ला ने पुरबिया टोला, दरगाह शरीफ, नसीम गंज, मस्तू टोला और हटिया मोहल्ला में रोजेदार को इफ्तार किट बांटा. उन्होंने लबानी, दबौली, पापरिखेड़ा और अन्य गांवो में राशन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया. शशांक ने कहा कि वें यही दुआ करेंगे की सभी लोग सुरक्षित रहें और सभी में आपसी भाईचारा और भी ज्यादा मजबूत हो.