उन्नाव: कांग्रेस नेता आरती बाजपेई, ऋषि बाजपेई और अन्य कार्यकर्ताओं ने बांगरमऊ नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इसके बाद क्वारंटाइन सेंटरों में भी मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का वितरण किया गया.
उन्नाव: कांग्रेस नेता आरती बाजपेई ने बांटा सुरक्षा किट - उन्नाव समाचार
उन्नाव में कांग्रेस की नेता आरती बाजपेई और उनके कार्यकर्ताओं ने गांव और क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर मास्क, सैनिटाइजर, साबुन औक ग्लब्स वितरित किए.
कांग्रेस की नेता आरती बाजपेई ने 200 परिवारों को मास्क वितरित किया
यह अभियान प्रियंका गांधी के द्वारा चलाए गए सिपाही अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है. आरती बाजपेई ने कहा कि उनके रहते वे बांगरमऊ में किसी को भी कोरोना का शिकार नहीं होने देंगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास राशन, मास्क, साबुन आदि चीजें नहीं हैं तो वें उनसे संपर्क करें. उन्हें सभी आवश्यक समाग्री प्रदान की जाएंगी.