उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ ने दिया उन्नाव के दुष्कर्म पीड़ित परिवार को एमपी में बसने का न्योता - एमपी में बसने का न्योता

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मध्य प्रदेश में आकर बसने की अपील की है. साथ ही उन्होने परिवार को बेहतर इलाज और शिक्षा देने की भी बात कही है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Aug 3, 2019, 10:09 AM IST

भोपालः उन्नाव दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही सीएम कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से मध्यप्रदेश में बसने की अपील की है. ट्वीट के जरिए कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आपको और आपके परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने पीड़ित बच्ची के बेहतर इलाज और बेहतर शिक्षा देने की भी बात कही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि तमाम सुविधाओं के साथ हम बच्ची को प्रदेश की बेटी की तरह रखेंगे.

उन्नाव पीड़िता के परिवार को एमपी में बसने का न्योता

वहीं, सीएम योगी ने कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा कि कम से कम तंदूरी कांग्रेस इस तरह का उपदेश न दे और बेटियों पर राजनीति करना छोड़ दे. सीएम योगी ने कहा कि राजनीति करिए लेकिन गरिमा और सुचिता बनाए रखिए, बेटियों को लेकर ओछी राजनीति न करें, क्योंकि बेटियां, बेटियां होती हैं.

इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि उन्नाव में जिस तरह पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के साथ हृदय विदारक घटना और अन्याय पूर्ण कार्रवाई हुई है, उसके बाद भी यूपी की योगी सरकार अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कदम स्वागत योग्य है. अजय सिंह का कहना है कि अगर उन्नाव का पीड़ित परिवार चाहे, तो मध्यप्रदेश में हम उनको न्याय और सुरक्षा दिलाएंगे. परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा, निवास और सभी तरीके की व्यवस्थाएं मध्यप्रदेश सरकार कराने के लिए तत्पर है.


अजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ सरकार का केवल एक ही उद्देश्य है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले. उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार उम्मीदें छोड़ चुका है. भाजपा के राज्य में न्याय की उम्मीद नहीं बची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details