उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अब ई-चालान ऐप से कटेगा चालान, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले रहें सावधान - challan will deducted from online

उन्नाव में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सभी थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारियों व सीओ की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मोटर व्हीकल एक्ट को और मजबूत करते हुए ई-चालान ऐप के बारे में बताया गया.

अब ई-चालान ऐप से कटेगा चालान.

By

Published : Sep 21, 2019, 2:13 PM IST

उन्नाव: शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सभी इंस्पेक्टर और सीओ की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मोटर व्हीकल एक्ट को और मजबूत करते हुए ई-चालान ऐप के बारे में बताया गया. इस ऐप के माध्यम से ट्रैफिक नियम का पालन न करने वाले गाड़ी चालकों का चालान अब उनके घर भेजा जाएगा. इस ऐप के माध्यम से अब सिर्फ गाड़ी नंबर से ही चालान उनके घर पहुंच जाएगा. कार्यशाला में सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों को इस ऐप के बारे में जानकारी दी गई.

अब ई-चालान ऐप से कटेगा चालान.

ई-चालान एप के माध्यम से होगा चालान
सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़वा देते हुए यूपी पुलिस को मोटर व्हीकल एक्ट में ई-चालान ऐप से लैस किया गया है. इस ई-चालान ऐप में थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को अपने मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल करना होगा. इस ऐप में केवल गाड़ी का नंबर डालने से ही उस गाड़ी की सारी डिटेल ई-चालान ऐप में आ जाएगी. इसके माध्यम से पुलिस को अब चालान काटने में काफी सहूलियत होगी. वहीं पुलिस को गाड़ी चालकों को से चालान के लिए उलझना पड़ता था, लेकिन अब इस ऐप के माध्यम से पुलिस को किसी से भी उलझने की जरूरत नहीं होगी. उसका चालान उसके पते पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

आज एक कार्यशाला में सभी थाने के प्रभारियों को ई-चालान ऐप के बारे में बताया गया है कि किस तरीके से वह काम करेगा. किस तरीके से चालान काटने होंगे. सभी थाना प्रभारियों को अपने मोबाइल में इस ई-चालान ऐप को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद उसमें यूजर नेम, पासवर्ड जनरेट करने के बाद उससे चालान काटा जा सकेगा. इससे पुलिस कर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी और चालान गाड़ी चालक के घर भी भेजा जा सकेगा.
-विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details