उन्नाव में खुलेआम बांटी गई साड़ियां. उन्नाव: बांगरमऊ नगर पालिका क्षेत्र में 4 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक कर दिया है. उसी क्रम में रविवार की रात एक प्रत्याशी के समर्थन में उनके समर्थकों द्वारा साड़ियां बांटकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बांगरमऊ नगर पालिका क्षेत्र में एक पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने के बदले साड़ियां बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस व प्रशासन साड़ियां बांटने वाले लोगों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. लेकिन, अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
इसके साथ में एक वीडियो और वायरल हो रहा है. जिसमें साड़ियां बांटने पर विपक्ष के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है. विपक्ष उम्मीदवार के अनुसार साड़ियां बांटते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा था. लेकिन, बाद में उसे छोड़ दिया गया. क्योंकि, साड़ियां बांटने का काम एक पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा किया जा रहा था. वीडियो में साड़ियां बांट रहे लोग महिलाओं से वोट करने की अपील भी कर रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मीडिया से बात करते हुए उन्नाव उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर ने बताया कि साड़ी बांटने का एक मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं. उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बदमाशों ने क्रिकेट कोच रामलाल यादव को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती