उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: विधानसभा अध्यक्ष ने किया अग्निकांड पीड़ितों को राहत चेक का वितरण

जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कई नवीनीकृत कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने अग्निकांड पीड़ितों को चेक द्वारा सहायता राशि प्रदान किया.

By

Published : Jun 18, 2019, 10:37 PM IST

Hriday Narayan Dikshit

उन्नाव: भगवंत नगर विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दिनांक 17 जून को विधानसभा के तहसील बीघापुर में आयोजित न्यायालय, सभागार एवं अन्य कार्यों के नवीनीकृत कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान अग्निकांड से प्रभावित व्यक्तियों को विधानसभा अध्यक्ष ने 64 लोगों को 7 लाख 64 हजार दो सौ रुपये धनराशि का चेक द्वारा वितरण किया.

राहत चेक प्रदान करते विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित.
  • विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम तहसील बीघापुर में न्यायालय, सभागार सहित अन्य नवीनीकृत कार्यों का रिमोट दबाकर शिलान्यास किया.
  • कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि हमारी सरकार इतनी बढ़ी मात्रा में राहत देने का कार्य कर रही है.
  • उन्होंने कहा पहली सरकारों में लोगों को सूखा एवं आपदा राहत के नाम पर सौ दो सौ की पुड़िया थमाई जाती थी.
  • अग्निकांड से प्रभावित लोगों को दी गई सहायत राशि सबसे कम ढाई हजार और अधिकतम 38 हजार रुपये हैं.
  • कार्यक्रम में जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details